----------------------------------------
मोतिहारी/ ब्यूरो रिपोर्ट मोतिहारी: बिहार चुनाव को लेकर दिनांक 22-10-2020 को राजद एमएलसी व स्टार प्रचारक फारूक शेख जी का मोतिहारी में आगमन हुआ ! उन्होंने गोबिन्दगंज विधानसभा और हरसिद्धि विधानसभा में दर्जनों पंचायत में द्वारा किये जिसमे इनरवाभार, कमाल पिपरा, सोनवाल, राढ़ीय, इजरा, बरकुरवा,घीवाधार, सिसवा पंचायत का दौरा किये और लोगो से जनसम्पर्क किये !
वही एमएलसी फारूक शेख ने कहाँ कि नीतीश सरकार 15 वर्ष में एक भी फैक्ट्री नहीं लगाने का काम किये है बिहार के युवा को रोजगार के मामले में सब से पिछले पायदान पे ला दिये है
किस तरह NRC और CAA को लेकर मुस्लिम समाज अभी नहीं भूली है किस तरह सरकार ने उन्हें नागरिकता को लेकर परेशान किया और जितने मजदूर लॉकडाउन में घर से बाहर थे उनको बिहार के अंदर नीतीश सरकार घुसने नहीं दे रही थी न उन्हें खाने का इंतजाम भी नहीं करवा रही थी वही राजद कि सरकार आयेगी तो 10 लाख युवाओ को नौकरी दी जायगी और बिहार में फैक्ट्री लगायी जायेगी जिससे यहां के युवा को यही पे रोजगार मिलेगी उनको अपना घर छोड़ के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना होगा ! हर तरह से नीतीश सरकार लोगो को ढ़गने का काम किया है इसलिए सभी लोग मन बना चुके है इस बार नीतीश सरकार को लोग उखाड़ भेकने का काम करेंगे ! वही मोके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर जिला महासचिव नौशाद रेयजी, दानिश इक़बाल, रेजाुर्ररहमान,मोहम्मद सलाउद्दीन, सोनू, धनंजय, राजू, लाल बाबू, सनोज यादव, रामबाबू यादव, कुणाल सिंह और भी मजबूत साथी मौजूद थे !
