मोतिहारी//बिहार
निरंतर बारिश के कारण पूर्वी चंपारण के मोतिहारी अंतर्गत बंजरिया प्रखंड में बूढ़ी गंडक में जलस्तर बढ़ा है।
जिसके कारण लोग बाढ़ से बेघर हुए हैं, न खाने के लिए खाना है, ना रहने के लिए घर सभी लोग बेघर हुए हैं इसको देखते हुए सामाजिक संस्था हिंदुस्तान आवाम वॉयस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बंजरिया प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच संस्था द्वारा खाद्य सामग्री ( सुखा पैकेट) घर-घर मोहल्ला-मोहल्ला पहुंच कर एवं शिविर लगाकर बांटा गया। इस कार्य में संगठन के अध्यक्ष अतिकुर रहमान, उपाध्यक्ष सैफुर रहमान, संगठन कोषाध्यक्ष माजिद अली, राशिद कमाल, गालिब ज्या, मजले आलम, संस्था के मोतीहारी इकाई के सभी सदस्यगण मौजूद थे