फाइनेंस कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े दीउलिया चौक पर रोक कर 54 हजार लूटे
इनरवा संवाददाता /साबिर अली
मैनाटांड़ पिड़ारी मुख्य पथ में दिउलिया चौक से आगे चिमनी के पास बाइक से आये तीन युवकों ने फाइनेंस कर्मी के बाइक के डिक्की में में रखे गये रुपयों को निकाल कर फरार हो गये।साथ में एक टैब और एक बायोमेट्रिक मशीन भी ले गये जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कर्मी का संगम मैनेजर घनश्याम कुमार चिउटाहा गांव से रूपया एकत्रित कर मैनाटांड़ अपने कार्यालय लौट रहा था ।तभी दिउलिया चौक से पश्चिम चिमनी के पास पुल पर वह बाइक खड़ा कर उतरा।तब तक पीछे से आये यामाहा और सुपर स्पलेंडर बाइक से आये तीन युवकों ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक का डिक्की खोलकर रूपयों से भरा बैग सहित एक टैब और बायोमेट्रिक मशीन लेकर फरार हो गये। फाइनेंस कर्मी घनश्याम कुमार ने ने 54,712 रूपये लेकर भागने की बात बताई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और इसकी जानकारी अधिकारियों को दिया। वही मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार और इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने भी पहुंच कर मामले की छानबीन की । इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश ने बताया कि पीड़ित फाइनेंस कर्मी से आवश्यक पूछताछ की गयी है। इस मामले की जांच की जा रही है ।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा