इनरवा संवाददाता /साबिर अली
साहु जैन स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। लौरिया के साहू जैन खेल मैदान में मैनाटांड़ ने फाइनल मुकाबले में लौरिया को 30 रनों से रौंदकर शील्ड पर किया कब्जा। मैनाटांड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बसंत के 50 और पवन के 30 रन के सहयोग से निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाया जवाब में लौरिया टीम 20 ओवर में मात्र 130 पर ऑल आउट हो गई शानदार प्रदर्शन करने वाले बसंत कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विनय बिहारी राजद नेता मुकेश यादव भोला सिंह मदन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
इधर विधायक विनय बिहारी ने अपने संबोधन में विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी।तथा कहा की खेल में हार-जीत लगा रहता है आज हारने वाला ही कल जीतता है वहीं उपस्थित अतिथियों ने भी खेल प्रोत्साहन के लिए दो शब्द विस्तार से कहा मौके पर आयोजक राजा ठाकुर मालिक ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।