संवाददाता: साबिर अली
एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा द्वारा सीमा चौकी गंडक बराज परिसर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया l इस खेल का शुभारंभ श्री प्रकाश, कमांडेंट 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बगहा के कर कमलों द्वारा किया गया महोदय ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस खेल को आयोजित करने का मुख्य उददेश्य दोनों देशो के बीच एक गहरा मित्रता का सम्बन्ध स्थापित करेगी और मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे एवं इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर होता रहेगा l
एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के बीच वॉलीबाल के जोरदार मुकाबले में एपीएफ नेपाल ने दो-एक से बढ़त बनाकर विजेता रही एवं एसएसबी उप-विजेता रही, श्री प्रकाश, कमांडेंट के द्वारा विजेता एवं उप-विजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया l
इस प्रतियोगिता में एपीएफ नेपाल टीम का इंस्पेक्टर संतोष थापा एवं एसएसबी टीम का सहायक उप निरीक्षक सरदार सिंह के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था l
इस प्रतियोगिता के दौरान श्री प्रकाश, कमांडेंट, 21वीं वाहिनी, श्री वंशदीप माजी, सहायक कमांडेंट, 21वीं वाहिनी ,इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल,सहायक उप निरीक्षक(संचार) एस० पी० सिंह तथा एपीएफ नेपाल से इंस्पेक्टर संतोष थापा, इस्पेक्टर देवेन्द्र महारजन एवं अन्य उपस्थित रहे l