संवाददाता: साबिर अली
नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य मार्ग पर संत जेवियर स्कूल रमपुरवा के गेट के सामने टेंपू पलटने से जहां एक प्रवेक्षिका की मौत हो गई है । वही टेंपू पर सवार चार अन्य लोग जख्मी हो गए हैं । घटना मंगलवार को करीब 1:00 बजे दिन की बतायी जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज से टेंपू गौनाहा के लिए आ रही थी वही तेज गति के कारण संतुलन खोने से संत जेवियर स्कूल रमपुरवा के मुख्य द्वार के सामने टेंपू पलट गई । टेंपू पलटने से जहां एक प्रवेक्षिका प्रतिमा कुमारी 50 वर्ष जो गौनाहा रुपौलीया सिठी बेलवा माधोपुर आदि पंचायतों में पदस्थापित थी। जो नरकटियागंज सुगर मिल कॉलोनी निवासी संजय कुमार वर्मा की पत्नी थी ।वह नरकटियागंज अपने निवास स्थान से बाल विकास कार्यालय गौनाहा जा रही थी । इसी क्रम में दुर्घटना से टेंपू पलटने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई वहीं चालक बाल बाल बचा । सूचना मिलते ही गौनाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर टेंपू को जप्त करते हुए टेंपू चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए रेफरल अस्पताल गौनाहा लाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जब कि अन्य चार घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मे चल रहा है। सभी घायलों की पहचान कर ली गई है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद मांगुराहा निवासी अमीचंद साह के पुत्र संदीप साह 25 वर्ष , वही गौनाहा वासी हाफिज कुरैशी पिता अब्दुल अजीज 62 वर्ष, अनवर अंसारी पिता नजीम मियां 68 वर्ष चौथा मंजू देवी पति कृष्णा शर्मा माधोपुर उम्र 43 वर्ष के रूप में की गई है । रेफरल प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद संदीप साह, हाफिज कुरेशी , तथा अनवर अंसारी को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है । जबकि टेंपू चालक की पहचान रत्नेश तिवारी लौरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी अस्थाई पता तारा बसवरिया के रूप में की गई है । इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मृत प्रवेक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है । इस घटना की खबर पाते ही गौनाहा बीडीयो अजय प्रकाश राय रेफरल अस्पताल पहुंचकर पर्यवेक्षिका के मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायल लोगों की जायजा लिए। वही सीडीपीओ कुमारी सुचिता ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय में विशेष अभियान के तहत आज आंगनबाड़ी सेविकाओ की दो शिफ्ट ट्रेनिंग चल रहा था इसी क्रम में उन्हें बुलाया गया था जिनका दुर्घटना के दौरान मौत हो गई है। वही बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थित सभी आंगनबाड़ी कर्मी द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया गया।