संवाददाता: साबिर अली
विगत शनिवार को बगहा के डीएम अकेडमी 10+2 विद्यालय में सुबह 11 बजे से महागठबंधन द्वारा सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की वजह से विद्यालय के दूसरे कक्षा में चल रहे बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई थी। बतादें कि इस विद्यालय के एक कमरे में महागठबंधन के कार्यक्रम संचालित हो रहा था वहीं उससे सटे अन्य दो कमरों में 9 वीं व दसवीं वर्ग के बच्चों का पठन पाठन भी जारी था। ऐसे में महागठबंधन के कार्यक्रम में जब जब माइक से कुछ भी घोषणा की जा रही थी तो कक्षा संचालन में व्यवधान आ रही थी। इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था लिहाजा बगहा एसडीएम ने खबर देख कर संज्ञान लिया है। बगहा
एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। जब एक तरफ क्लास चल रहा था तो विद्यालय परिसर में किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम के संचालन का आदेश देना बिल्कुल गलत है। इस मामले के तह तक जाकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।