चालकों को नो पार्किंग में गाड़ी लगाना पड़ा मेहँगा, पुलिस नें 15 बाइक का काटा चालान//THE ROYAL NEWS
मंगलवार, फ़रवरी 04, 2025
मोतिहारी:-हरसिद्धि पुलिस के द्वारा नो पार्किंग में लगाए गए वाहनों का सोमवार को सख्ती से जांच पड़ताल किया गया.सरस्वती पूजा को लेकर हरसिद्धि बाजार में लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही थी जिसे लेकर हरसिद्धि थाना की पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. थाना की एस आई संतोषी कुमारी के द्वारा पुलिस बल के साथ सोमवार के दोपहर लगातार नो पार्किंग में लगाए गए सभी वाहनों की जांच पड़ताल की गई. खबर लिखे जाने तक 15 बाइकों का नो पार्किंग में लगाए जाने के कारण चालान काटा गया. हालांकि पुलिस के द्वारा नो पार्किंग में लगाए गए वाहनों की जांच पड़ताल करने से स्थानीय लोगों को जाम की समस्याओं से निजात पाते हुए देखा गया एवं स्थानीय लोगों ने इसे पुलिस की अच्छी पहल भी बताया.
अन्य ऐप में शेयर करें