मोतिहारी_शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में डीएलएल फस्ट ईयर सत्र 2024- 26 के तीसरे दिन की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.दो पालियों आयोजित इस परीक्षा में 1084 में 1054 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 30 अनुपस्थित रहे. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने परीक्षा का जायजा लिया.डीपीओ ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है.डीपीओ ने केन्द्राधिक्षक लालबाबू साह को आवश्यक निर्देश दिए.डीपीओ ने कहा कि जिले के 470 विद्यालयों में 12 वीं की त्रैमासिक परीक्षा संचालित हो रही है. वहीं केन्द्राधीक्षक ने बताया कि डीएलएड परीक्षा में प्रथम पाली में 549 में 534 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 15 अनुपस्थित रहे.वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 535 में 520 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 15 अनुपस्थित रहे.प्राचार्य ने बताया कि यह परीक्षा 21 जून से संचालित हो रही है.बताया कि केन्द्र पर दो परीक्षा संचालित हो रही है.एक डीएलएड की परीक्षा तो दूसरी ओर 12 वीं की छात्राओं की त्रैमासिक परीक्षा आयोजित हो रही है।