चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय के सख्त निर्देश पर बेतिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरोगा बहाली में अभ्यर्थियों से फिजिकल पास करवाने के नाम पर भारी भरकम रकम ऐंठने वाले एक पुलिस उपनिरीक्षक (SI) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी साठी थाना क्षेत्र से की गई है, जहां दरोगा देव मोहन सिंह को पुलिस ने दबोचा। आरोपी दरोगा वर्तमान में पटना पुलिस लाइन में पदस्थापित था, लेकिन वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भर्ती अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर रहा था।पुलिस के मुताबिक, देव मोहन सिंह ने साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहवा गांव के एक अभ्यर्थी से फिजिकल पास करवाने का झांसा देकर कुल 13 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई और डीआईजी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और किन-किन लोगों को अपने जाल में फंसाया है और इस ठगी में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय भी गंभीर है और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है।