मोतिहारी:-रक्सौल में नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर लायंस क्लब रक्सौल के तत्वावधान में एस.ए.वी. स्कूल परिसर स्थित प्रांगण में डॉक्टरों एवं सीए को सम्म्मानित किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ,सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन साइमन रेक्स, उपाध्यक्ष लायन प्रियंका सोनी एवं लायन गणेश धानोठिया ने दीप प्रज्वलन कर के किया।मंच संचालन बहुत ही खूबसूरत अंदाज में लायन प्रियंका सोनी ने किया।इस कार्यक्रम में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.राजीव रंजन, डॉ. सुजीत कुमार,पूर्व उपाधीक्षक डॉ.एस.के.सिंह , डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मुराद अलम, डॉ. अरुण यादव, डॉ. प्रहस्त कुमार,डॉ.भावना चौहान,प्रदीप कुमार अग्रवाल सीए, विजय अग्रवाल सीए मौजूद थे। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टरों एवं सीए को पुष्पगुच्छ एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में कार्यरत डॉक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगा पीड़ितों का इलाज किया,हालांकि इस दौरान बड़ी़ संख्या में डॉक्टरों ने अपनी जान गंवायी थी । आज डॉक्टरों के इसी योगदान व बलिदान के सम्मान में देश भर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है ।किसी भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी आपदा में अपने कर्तव्य का पालन करनेवाले डॉक्टरों को आज विशेष सम्मान देना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ।वहीं क्लब के सचिव लायन म.निजामुद्दिन ने इस बात को रेखांकित किया कि देश की अर्थव्यवस्था को ठीक रखने की महती जिम्मेदारी सीए के कंधों पर ही रहती है। इनके अतुलनीय योगदान को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता है। फलस्वरूप देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने वाले डॉक्टरों तथा देश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त रखने वाले सीए की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है तथा इनका सम्मान करना हमारा भी सम्मान है । इस मौके पर उपस्थित सभी सम्माननीय डॉक्टरों एवं सीए ने भी अपना विचार व्यक्त किया एवं लायंस क्लब को इस आयोजन में सम्मान के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया।सभी क्लब सदस्यों ने भी अपने अपने विचार इस अवसर पर साझा किए।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ! मौके पर क्लब के लायन नारायण रुंगटा,लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन पंकज बरनवाल,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन राजीव रंजन,लायन स्वाती सिंह,लायन पूनम सर्राफ,लायन नीलम हिसारिया,लायन सीमा बरनवाल,लायन दीपा कुमारी आदि उपस्थित रहे । इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी है ।