बताया जाता है कि यह फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी।यह फ्लाइट गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे गोवा पहुंची। फ्लाइट के गोवा पहुंचने पर जिया उल हक को हिरासत में ले लिया गया। जिया उल हक के परिजनों का दावा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इस संबंध में गोवा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिया उल हक को हिरासत में ले लिया गया है।
गोवा पुलिस के मुताबिक जिया उल हक को हिरासत में ही रखा गया है। गोवा पुलिस जिया उल हक से पूछताछ कर रही है। जिया उल हक को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।इसके बाद जिया को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिया उल हक को उपचार के लिए पणजी के समीप मनोविज्ञान एवं मानव व्यवहार संस्थान में भर्ती कराया गया है।
