मोतीहारी/आकर्ष
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा vc के माध्यम से कोरोना वैक्सीन, टेस्टिंग एवं स्वास्थ विभाग में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट ,पाइप लाइन द्वारा गैस की आपूर्ति की समीक्षा की ।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जाए। आरटीपीसीआर लैब सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए।
दीदी रसोई का संचालन एवं AES लिए पीकू वार्ड में 10 बेड तैयार करने को कहां गया ।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर ज्यादा से जोर दिया जाए ।
शहरी क्षेत्र को पूर्ण वैक्सीनेट किया जाए।
टेस्टिंगपर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि राज्य स्तर पर दो लाख टेस्टिंग प्रतिदिन हो सके।
VC के बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को उक्त निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि दीदी रसोई का संचालन जल्द से जल्द कराया जाए। इसके लिए नोडल पदाधिकारी को नामित किया जाए ।दीदी रसोई की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की देखरेख हेतु डॉ रंजीत राय को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाए ताकि मानक के अनुरूप इस गैस प्लांट का अधिष्ठापन हो सके।