प्रतिबंधों के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में जमा होने व सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु नगर थाना में आवेदन दिया गया।
उपर्युक्त आवेदन में उन्होंने लिखा कि नन्दलाल प्रसाद कुशवाहा, पिता सकिचंद्र प्रसाद कुशवाहा ग्राम- ढेकहां लक्ष्मण टोला, थाना मुफसिल मोतिहारी के नेतृत्व में राखि देवी, मीना देवी, रूबी देवी, जानकी देवी, सुनिता देवी, रिकू देवी, स्वीटी देवी, प्रतिभा देवी, सुकुन देवी, शुमकुम देवी, कुशुण देवी, रानी देवी, मालती देवी, गीता देवी, गीता देवी, इन्दु देवी एवं अन्य अज्ञात महिलाओं के द्वारा दिनाक 17.07.2021 को लगभग 10.00 बजे पूर्ण कचहरी चौक से समाहरणालय की ओर जाने वाली सड़क को जाम किया गया था।
प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी प्रतिबंध और सामाजिक दूरी आदि का कोई ख्याल नहीं रखा। उनमें अधिकतर लोग गैर मास्क लगाये ही आवागमन बाधित किये हुये थे तथा अपने मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिस कारण समाहरणालय अवस्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी एवं पदाधिकारियों को भी कार्यालय पहुंचने में अनावश्यक कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ।