नगर कोतवाल,देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,उप निरीक्षक उमेश सिंह,को भारत माता जी का चित्र देकर सम्मानित करते रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी एकल अभियान द्वारा मलिन बस्तियों में छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित कर रही रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी एकल विद्यालय अभियान की आचार्यों ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र बलरामपुर जनपद के थानों में एकल विद्यालय अभियान द्वारा पुलिस कर्मियों को राखी बांध कर लंबी उम्र के लिए प्रार्थना किया जनपद बलरामपुर मे एकल विद्यालय अभियान की आचार्यों बहनों ने कई स्थानों मे जाकर सभी बहनों ने स्टाफ को कलाई पर राखी बांध का मिठाई खिलाकर लंबी उम्र के लिए प्रार्थना किया जिसमें रक्षाबंधन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलरामपुर सीओ सिटी वरुण मिश्रा विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,आध्या सिंह पिंकी,बस स्टेशन वार्ड के सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू आदि लोग इस कार्यक्रम
एकल विद्यालय अभियान की आचार्यों ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र THE ROYAL NEWS
सोमवार, अगस्त 23, 2021
में मौजूद रहे जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष युवा समिति ने कहा कि एकल विद्यालय अभियान द्वारा मलिन बस्तियों में छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित कर रही एकल अभियान की आचार्य बहने जो सेवा भाव देशभक्त का कार्य भी कर रही है एकल विद्यालय अभियान द्वारा बलरामपुर जिले के कई थाना बलरामपुर नगर कोतवाली बलरामपुर देहात कोतवाली पचपेड़वा थाना,श्रीदत्तगंज थाना,गैसडी थाना,मे
एकल विद्यालय की सभी बहनो ने जाकर सभी को राखी बांधी व थाना की सभी स्टाफ के लोगों ने आचार्या बहनों को रक्षाबंधन पर बधाई भी दिया जिसमें बलरामपुर सीओ सिटी वरुण मिश्रा,एकल विद्यालय के जिला अध्यक्ष युवा समिति रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,एकल विद्यालय महिला समिति जिला अध्यक्ष आध्या सिंह, पम्मी पांडे, ललिता तिवारी,कंचन मिश्रा,गुड़िया गुप्ता कंचन गुप्ता,सीमा सिंह,सुनीता तिवारी, मीना सिंह,मधु गुप्ता, बलरामपुर नगर कोतवाली मानवेंद्र पाठक,बलरामपुर देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा,उप निरीक्षक उमेश सिंह,सच्चिदानंद पांडे,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव,ज्योति मिश्रा,प्रिया सिंह एकल विद्यालय की आचार्या बहनों व आदि लोग उपस्थित रहे
अन्य ऐप में शेयर करें