आज मुख्य सचिव ,बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कोविड 19 के मद्देनजर प्रतिबंधित लॉकडाउन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
राज्य भर में कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु प्रतिबंधित लॉकडाउन में संशोधन के लिए सभी जिलाधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए ।
मुख्य सचिव ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य भर में प्रतिदिन दो लाख टेस्टिंग लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने कहा कि टेस्टिंग ही एक ऐसा अकेला औजार है , जिससे थर्डवेभ से बचा जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि राज्य भर में टीकाकरण कार्य में भी प्रगति लाई जाए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक , लैब टेक्नीशियन, ओएसडी ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।