मोतिहारी :- बिहार में बढ़ते अपराध और चुनाव आयोग द्वारा चल रहें मतदाता पुर्रिक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन द्वारा नौ जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर आज देर शाम माशाम जुलुस निकाला गया, मशाल जुलूस चरखा पार्क से शुरू हुआ जो गाँधी चौक तक समाप्त हुआ। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता हाथों में मसाल ले कर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की।इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए राजद नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलाग आम हो गया है और बात हो रही है सुशासन राज्य की, यह बिहार की जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है, वहीं दूसरी तरफ़ करोड़ों मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम काटने की एक सोची समझी भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग की साज़िश है, जिसे इंडिया गठबंधन कभी पूरा नहीं होने देगी, मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में महागंठबंधन के नेता और कार्यक्रता शामिल थे।

