मोतिहारी:-आदापुर थाना बाइक चोर के खिलाफ बड़ी करबाई करते हुए एक बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ा है।मोटरसाइकिल चोर की पहचान थानाक्षेत्र के सिरीसिया कला गांव निवासी इनामुल मियां के पुत्र जाहिद अली के रूप में किया गया है। आदापुर पुलिस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पल्सर बाइक के साथ बाइक चोर को को गिरफ्तार किया है।चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका इंजन नंबर घिसकर खत्म कर दिया गया है। चोर के पास से एक मोबाइल और मोटरसाइकिल के मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार हुआ है।मोटरसाइकिल चोर मास्टर चाबी से किसी भी मोटरसाइकिल को आसानी से खोल लेता है और पलक झपकते ही मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाता है।आदापुर थाना गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ में जुटी है ताकि मोटरसाइकिल चोर का तार नेपाल से जुड़ा खुलासा हो सके। चोरी बिहार में करता है और नेपाल में ले जाकर फूटी कौड़ी में बेच देता है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए चोर के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष धर्मबीर चौधरी ने की है।
बाइक के साथ चोर गिरफ्तार//THE ROYAL NEWS
बुधवार, जुलाई 09, 2025
अन्य ऐप में शेयर करें