मोतिहारी:-रक्सौल में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का जब से आदेश आया है तब से बिहार के विपक्षियां पार्टियां आयोग के आदेश का विरोध कर रहा है. इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बुधवार को बिहार बंदी के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्सौल को भी बंद कराकर शहर के मेन रोड में धरना प्रदर्शन किया गया. राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में आज मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में चक्का जाम किया गया हैवहीं कांग्रेस नेता प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि सरकार निष्पक्ष चुनाव नहीं कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि यदि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य वापस नहीं हुआ तो महागठबंधन के द्वारा आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रक्सौल में बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. महागठबंधन के कार्यकर्ता सुबह सात बजे से सड़कों पर बैनर पोस्टर के साथ एकत्रित हुए व सड़क पर टायर जलाकर मतदाता पुनरीक्षण कानून का विरोध किया. इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता बैनर पोस्टर के साथ शहर में जुलूस निकाली व दुकानें बंद करने की अपील की. प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर रक्सौल पुलिस तत्पर दिखी. कुल मिलाकर बंद का असर मिलाजुला दिखा. मौके पर राजद नेता रामबाबू यादव, सुरेश यादव, मंजू साह, रवि मस्करा, मदन प्रसाद गुप्ता फखरूद्दीन आलम, सौरंजन कुमार, प्रमोद राय, बिजूल सिंह, कांग्रेस नेता प्रो. अखिलेश दयाल, मनोरंजन तिवारी, मजदूर संघ के महासचिव चंद्रशेखर कुमार, जाप नेता कृष्णा प्रसाद उर्फ नेता जी, श्रीकांत यादव,प्रेम यादव, मुम्ताज खान, अनिल राम, उमर अंसारी,मनोज पासवान, अनुज पटेल, आशा देवी, प्रमिला देवी, संध्या देवी, शांति देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।