मोतिहारी:- कांग्रेस जिला अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में मोतिहारी पूरी तरह तैयार है। इस बंद के तहत बलुआ बाजार, मोतिहारी को आंदोलन का मुख्य केंद्र बनाया गया है। ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा "बंदी का अर्थ केवल दुकान बंद करना नहीं, बल्कि यह बिहार के जन-जन की लोकतांत्रिक आवाज़ है। हमारा संकल्प है— मताधिकार की रक्षा। सरकार लगातार लोकतंत्र को कुचल रही है, विपक्षी मतों को दबाया जा रहा है, वोटरों के नाम सूची से गायब किए जा रहे हैं। INDIA गठबंधन इस साजिश के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ेगा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस बंदी में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा। सभी व्यापारिक संगठनों, किसान संगठनों, छात्र-युवाओं, श्रमिक संगठनों और सामाजिक संगठनों से अपील की गई है कि वे लोकतंत्र की इस लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा—"हमारा नारा है — ‘मोतिहारी तैयार इस बिहार बंद को पूर्णतः सफल बनाना हमारा कर्तव्य है। INDIA गठबंधन का एक ही मकसद है — बिहार के मतदाताओं का अधिकार सुरक्षित रहे। सत्ता पक्ष चाहे जितना दमन करे, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।इस मौके पर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा बलुआ बाजार, चौक-चौराहों पर सभा एवं जुलूस निकाला गया । मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश पर अविलंब रोक लगे। लोकतंत्र व संविधान की रक्षा सुनिश्चित हो।महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो ० विजय शंकर पाण्डेय, विजय कुमार जायसवाल मदन प्रसाद, सतेन्द्र नाथ तिवारी, इमरान हाशमी, रामप्रवेश तिवारी, चन्द्रबली पाण्डेय, अरूण प्रकाश पाण्डेय, ऋषि सिंह, रूमा खां,लालाबाबू जी, धनंजय तिवारी,चुमन जयसवाल , न्नद कुमार चौबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।