सुगौली पू/चम्पारण मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने की फीस और अन्य निर्धारित शुल्कों से अधिक राशि लेने की शिकायत प्रखंड के दक्षिणी छपरा बहास पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय छपरा बहास के छात्रों ने की और अपना आक्रोश प्रकट किया।इस विद्यालय में आगामी वर्ष 2022 की मैट्रिक परीक्षा के लिए फार्म भरा जा रहा है।जिसके बारे में छात्र प्रीति कुमारी ,सीमा कुमारी,संदीप कुमार सहित अन्य छात्रों ने बताया कि अखबारों में आरक्षित वर्ग के लिए 865 रुपये और जेनेरल के लिए 980 रुपये फीस लगने की बात बतायी गई थी।
पर विद्यालय में 12 सौ से लेकर 14 सौ रुपये लिए जा रहे है।जबकि 1050 रुपये से लेकर 1150 रुपये तक की रसीद दी जा रही है।
साथ हीं रजिस्ट्रेशन कॉपी देने के नाम पर एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा 30 रुपये प्रति छात्र लिया जा रहा है। विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म भर छात्रों का रसीद काट रहे शिक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुझे नही मालूम है कि रजिस्ट्रेशन फार्म देने के नाम पर कौन आदमी पैसा ले रहा है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा फार्म भरने की निर्धारित राशि के अलावा 200 रुपये विद्यालय का विकास सहित विभिन्न अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। यह बता दे कि कुल मिलाकर विद्यालय में निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने का छात्रों ने आरोप लगाया। जबकि विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।विषयवार विद्यालय में शिक्षक की भी कमी है।