आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ,अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक डॉ राधाकृष्णन भवन में आयोजित की गई। विगत बैठक की कार्यवाही की अनुपालन की समीक्षा ,अत्याचार राहत अनुदान की स्वीकृति एवं अन्यान्य। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित लंबित मामले का निष्पादन त्वरित गति से करना सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने कहा कि जिले भर में महादलित समुदायिक क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे ।पिछले 2 माह के अंदर अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कोषांग, मोतिहारी में लगभग इक्कीस लाख रुपए अनुदान की राशि भुगतान की गई है ।जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति सदस्यों से उन्होंने कहा कि अत्याचार निवारण से संबंधित कांडों में त्रुटि को सुधार करते हुए पीड़िता को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए ।इस अवसर पर विधायक राणा रणधीर सिंह, शशि भूषण सिंह ,उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी ,विशेष लोक अभियोजक आदि उपस्थित थे ।।