मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिला की राजनीति को नई धार देने वाले एवं वामपंथियों के अंतर से जिले के किसानों को बड़ी राहत देने वाले गोविंदगंज एवं केसरिया के पूर्व विधायक स्वर्गीय राय हरिशंकर शर्मा की पुण्यतिथि बुधवार को स्थानीय भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य विनय कुमार वर्मा ने कहा कि राय हरिशंकर शर्मा का अभ्युदय जिले में उस समय हुआ जब लाल झंडे का आतंक जिले के किसानों पर सिर चढ़कर बोल रहा था।
उन्होंने जिले के किसानों को एकजुट कर वामपंथियों को बड़ी शिकस्त दी और किसानों की सहायता की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार केसरी सेवा मंडल के अध्यक्ष राय सुंदरदेव शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक श्री शर्मा पर 74 आंदोलन के दौरान तीन बार मिशा लगा था। इसी दौरान उनसे मिलने तत्कालीन जनसंघ के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी आए गए थे, जहां उन्हें तत्कालीन इंदिरा गांधी के सरकार के अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। वही श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रो. अखिलेश सिंह ने कहा कि श्री शर्मा जीवनपर्यत समाज के गरीबों की सेवा की एवं किसानों को गर्व से रहने की हिम्मत दी।
स्व. शर्मा अधिवक्ता भी थे, और गरीबो का केस बिना पैसे लिए लड़ते थे उन्हें जिले की जनता ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए एक बार गोविंदगंज एवं दो बार केसरिया के विधायक चुनाव वक्ताओं ने कहा कि निडरता उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी और वह किसी के आगे कभी नहीं झुकते थे कार्यक्रम के दौरान चंपा का पौधा लगाया गया यह भी बता दे कि श्री शर्मा का आकस्मिक निदान 3 नवंबर 1992 को हो गया जिससे जिला ने किसानों का हितेषी एक कद्दावर नेता खो दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विनय कुमार, उमेश ठाकुर, प्रेम सिंह, शुदिष्ठ नारायण ठाकुर, आकर्ष कुमार, केशव कृष्णा, राय राहुल शर्मा, बबलू सिंह, रोहित शर्मा, कृष्णकांत, नीरज शर्मा। आदि शामिल थे।