विदित हो कि आज तुरकौलिया एवं घोड़ासहन प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन शांतिपूर्ण माहौल में किया जा रहा है । मतदान कार्य की संपूर्ण गतिविधियों की मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से की जा रही है ।जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा है । जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु कंट्रोल रूम में कार्यरत संबंधित पदाधिकारियो एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
शांतिपूर्ण, स्वच्छ, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/सुझाव के लिए नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर 9264457295, 9031085596, 9031085597, 9031085598
- जिला नियंत्रण कक्ष से सभी मतदान केंद्रों एवं मतदान संबंधी संपूर्ण प्रक्रियाओं पर नजर रखी जा रही है ।