आज शीर्षत कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत -सह-जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा जिला हेल्पलाइन -सह- नियंत्रण कक्ष से जिला में मधुबन, तेतरिया , फेनहारा प्रखंड में हो रहे पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु मॉनिटरिंग किया जा रहा है ।
सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है । ताकि किसी प्रकार की परेशानी को तुरंत दूर किया जा सके ।इस अवसर पर वरीय प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष, अपर समाहर्ता आपदा, नोडल पदाधिकारी, मेघा कश्यप ,नितेश कुमार, ओएसडी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के साथ-साथ संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे ।