क्या आप भी अपना कारोबार शुरू करना (How can I start my own business?) चाहते हैं लेकिन बिजनेस आइडिया (profitable business idea) की कमी है तो आज हम आपको एक शानदार कारोबार के बारे में बता रहे हैं। यह बिल्कुल सुपरहिट बिजनेस (Superhit business plan) है जिसमें हर महीने आप अच्छी खासी रकम कमा (Earn money) सकते हैं। अगर आप आपना कारोबार (Business) शुरू करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन फ्यूल यानी डीजल (online fuel business) बेचकर करोड़ों में कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि०(BPCL), पेट्रोलियम प्रोसेस इंजीनियरिंग सर्विस को० (PESCO) जैसी तेल कंपनियां मदद करेगी। इसके अलावा आप सरकार से मदद ले सकते हैं. इसके लिए हमने स्टार्टअप कंपनी पेपफ्यूल डॉट काॅम (startup Pepfuel.com) से बात की तो आइए जानते हैं उन्हीं से कि कैसे आप डोर-टू-डोर फ्यूल बेचने का कारोबार कर सकते हैं।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअपपेपफ्यूल्स डॉट काॅम (https://pepfuels.com/) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है।पेपफ्यूल्स का इंडियन ऑयल के साथ थर्ड पार्टी एग्रीमेंट है।यह डोर-टू-डोर डिलीवरी (online diesel delivery) के लिए हैै। इस ऐप पर ग्राहक ऑनलाइन या मैसेज के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं। नोएडा के टिकेन्द्र, प्रतीक और संदीप तीनों ने मिलकर इसे स्टार्ट किया है। कारोबार शुरू के कुछ सालों बाद की इनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ के आसपास पहुंच गया।