इनरवा संवाददाता /साबिर अली लौरिया कटैया के हरपुर हरहा नाले में ट्रैक्टर चालक सूरज कुमार(20) का शव बुधवार सुबह पुलिस ने बरामद किया दोस्तों ने उनकी पहचान मैनाटांड़ के रमपुरवा के भगत साह के पुत्र के रूप में कि चालक इट बेचने के लिए राजदेवड़ी आया था यहीं से उसे एक खरीदने के नाम पर बहलाकर अपराधियों ने अगवा किया इसके बाद गला रेत हत्या कर हरपुर हरहा नाले में फेंक दिया उसके बाद ईट लदा ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए सूचना पर पहुंचे नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार पुलिस निरीक्षक रामा तरस्य यादव प्रभारी थाना अध्यक्ष सियाराम सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूरज एक घंटे से ईट विजय कुमार के ट्रैक्टर पर ले कर दो अन्य चालक राजहरण वह शहजाद के
साथ बेतिया स्थित राजदेवड़ी आया यहां बाइक से दो व्यक्ति आए और 16 हजार में ईट का रेट तय किया अन्य दो चालकों को छोड़कर बाइक सवार के साथ सूरज दोपहर तीन बजे ईट लेकर शनिचरी के लिए निकला शाम छह बजे से उसके दोनों चालक दोस्तों ने लौटने के लिए फोन किया तब तक उसका मोबाइल बंद मिला दोनों ने मोबाइल डिस्चार्ज होने की बात सोच मैनाटांड लौट गए घर पर जाकर देखा तो सूरज वहां नहीं पहुंचा था तब दोनों दोस्तों ने उसकी खोजबीन शुरू की उसके अन्य दोस्त शनिचरी थाने पहुंचे और सूरज के बारे में पुलिस को जानकारी दी तब पुलिस ने दोनों को हरपुर हरहा नदी में मिले शव की जानकारी दी वहां पहुंच कर दोस्तों ने शव को पहचान लिया आगे करवाई जा रही है