मोतिहारी:-हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा नहर के मेंन कैनाल में एक एक 25 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की दोपहर में अपने जीवन से अजीज होकर नहर में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर किया, इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस शव को बरामद करने के लिए मस्कट कर रही है , घंटों मस्कत के बाद तक बरामद नहीं हो सकी है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक वैशाली जिला का बजरंगी बताया जाता है जो भादा नहर पर 3 वर्ष पूर्व से तंबाकू बेचने का काम करता था, शुक्रवार के करीब 3:00 बजे 25 वर्षीय युवक बजरंगी ने अपने जीवन से अजीज होकर नहर में चलांग लगा दी, कुछ लोगों के द्वारा इस घटना को देखा गया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना मिलते हैं थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से शव को निकालने की प्रयास किया जा रहा है, घंटे मशक्कत के बाद अभी तक शव बरामद नहीं हो सकी है, थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक बजरंगी के घर घटना की सूचना दे दी गई है, उसके परिजनों के आने के बाद मामले की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

