स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मोतिहारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सदर मोतिहारी के नेतृत्व में शहर के कई रेस्टोरेंट्स और होटलों में संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान राजा बाजार स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट से सड़ा हुआ खाद्य पदार्थ बरामद किया गया। खाद्य सामग्री को सील कर फूड इंस्पेक्टर को जांच हेतु सैंपल भेजने का निर्देश दिया गया। रेस्टोरेंट का स्टोर रूम और किचन भी सील कर दिया गया। चांदमारी चौक स्थित साई रेस्टोरेंट से फफूंदी लगा हुआ चिकन मिला। यहां भी खाद्य सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए गए। निरीक्षण में साफ-सफाई की भारी कमी पाई गई। मीना बाजार स्थित होटल गेलार्ड में मिठाई तो ताज़ा मिली, लेकिन हाइजीन को लेकर टीम ने विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। गांधी चौक स्थित जमुना होटल में अतिक्रमण और खुला खाना रखा पाया गया। एसडीओ ने अतिक्रमण हटाने और भोजन को ढककर रखने के निर्देश दिए। शरण कॉम्प्लेक्स स्थित अन्नपूर्णा होटल की जांच के लिए टीम पहुंची, लेकिन होटल संचालक होटल बंद कर फरार हो गया। एसडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर यह कार्रवाई की गई है और आने वाले दिनों में और भी सघन छापेमारी की जाएगी, ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन मिल सके।

