मोतिहारी:- छौड़ादानो थाना शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चला रही है जिस क्रम में नेपाल से झोला में शराब की खेप लेकर आ रहे मोटरसाइकिल शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।पड़ोसी देश नेपाल से 300 एम एल की 14 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब मोटरसाइकिल पर हैंडल में लटका कर आ रहा था।तभी छौड़ादानो थाना ने बैल मेला के पास छौड़ादानो रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढाला के नजदीक से शराब तस्कर को पकड़ा गया है। जिसमें शराब तस्कर की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एकडरी गॉव के रामपुर टोला निवासी शत्रुघन कुमार के रूप में हुई है। शराब तस्कर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई है।पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कांड संख्या 228/25 दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि छौड़ादानो थानाध्यक्ष ने की है।
बाइक सवार शराब तस्कर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार//THE ROYAL NEWS
गुरुवार, जुलाई 24, 2025
अन्य ऐप में शेयर करें