इनारवा । चापरिया टोला गांव से एक पिता ने शराबी पुत्र को जेल भिजवा दिया है मामला भंगहा थाना क्षेत्र के चपरिया टोला गांव का है थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नगीना महतो ने आवेदन देकर बताएं
कि मेरा पुत्र प्रदीप पटेल ने प्रतिदिन शराब पीकर घर में मारपीट करते रहता है त्वरित करवाई करते हुए सूचनार्थ जगह पर पहुंच गए पिता का आवेदन पर कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में शराबी प्रदीप पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है