सचिव यमुना सीकारीया ने लालबाबू का स्वागत अंग वस्त्र से किया। इस कार्यक्रम में फार्मेसी के छात्रों के द्वारा तरह-तरह के मॉडल बनाए गए थे। मुख्य अतिथि लालबाबू ने छात्रों द्वारा बनाए गए सभी मॉडल का निरीक्षण किया और छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेट मेडल एवं डायरी देकर सम्मानित किया एवं कॉलेज के उज्जवल भविष्य की कामना की। सचिव यमुना सीकरीया ने सभी छात्र एवं शिक्षकों को बधाई दी और कहा मोदी के द्वारा लगातार छात्रहित में उनके उज्जवल भविष्य के लिए योजना लाई जा रही है। छात्र ऐसे ही कार्य से अपने स्किल को बढ़ाएं। हमारी सरकार छात्रों के भविष्य को सुगम बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं, और कहा उप महापौर ने यहां आकर छात्रों के मनोबल बढ़ाया हैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अनिल प्रसाद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सीकरीया बीएड कॉलेज परिसर में फार्मेसी कॉलेज मॉडल कंप्टीशन का आयोजित किया गया//THE ROYAL NEWS
मंगलवार, मई 27, 2025
मोतिहारी:-सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में फार्मा मॉडल कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन उप महापौर नगर निगम लालबाबू प्रसाद, सचिव यमुना सीकरीया, प्रचार्य प्रीति दुबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अन्य ऐप में शेयर करें