सुगौली, पू.च: नगर के छपवा-रक्सौल उच्च पथ स्थित नेयर राजा हीरो शोरूम के समीप "कार केयर सर्विसिंग सेंटर" का भव्य उद्घाटन उपचेयरमैन प्रतिनिधि विकास शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सेंटर के प्रोपराइटर उस्मान हैदर समेत मोहम्मद इमदाद हुसैन,अफरोज आलम,मैक्स हॉस्पिटल के प्रोपराइटर अजहर आलम,शैयद समीम अख्तर, अफजल आलम,उमर फारूक,अरुण कुमार पटेल,बिक्की कुमार एवं तबरेज आलम मौजूद रहे।मुख्य अतिथि विकास शर्मा का स्वागत सेंटर के प्रोपराइटर उस्मान हैदर ने गुलदस्ता भेंट कर किया।अवसर पर अपने संबोधन में उपचेयरमैन प्रतिनिधि श्री शर्मा ने कहा, कार केयर सर्विसिंग सेंटर की स्थापना क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब चार चक्का वाहनों के सर्विसिंग के लिए लोगों को मोतिहारी या बेतिया नहीं जाना पड़ेगा। यह सेवा स्थानीय लोगों को समय और पैसा दोनों बचाने में मदद करेगी। सेंटर की खासियतों की बात करें तो यहां अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस व्हीकल
अलाइमेंट, फुल वॉशिंग,फुल सर्विसिंग और आवश्यक ऑटो पार्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह सभी सेवाएं एक ही स्थान पर सुलभ होंगी। प्रोपराइटर उस्मान हैदर ने बताया कि हमारी लंबे समय से इच्छा थी कि सुगौली में एक ऐसा केंद्र हो जो आधुनिक सेवा से लैस हो। आज यह सपना साकार हुआ है। मैं सभी अतिथियों और आगंतुकों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर हमें प्रोत्साहित किया सर्विस सेंटर के शुभारंभ से स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है। लोगों का मानना है कि यह सुविधा उनकी काफी समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करेगी। साथ ही, कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलने से लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा।