मोतिहारी:-छौड़ादानो थाना क्षेत्र में मारपीट के तीन आरोपी धराया। छौड़ादानो थाना गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनों आरोपी एक ही परिवार के अफरोज आलम तथा शेख शकील पिता शेख जहिर और शेख जहिर पिता स्वर्गीय शेख मकबूल ग्राम परसोत्तमपुर थाना छौड़ादानो का का निवासी है।गिरफ्तार सभी लोगों ने मोहम्मद अमानुल्लाह के साथ जमकर मारपीट एवं चाकू बाजी किया था।जिस घटना में मोहम्मद अमानुल्लाह को बुरी तरह मारपीट से गंभीर चोटें आई जिसके बाद बेहोश हो गया जमीन पर गिर गया कुछ देर के बाद में जब होश आया तो छौरादानो थाना पहुँच मामला में लिखित आवेदन दे छौरादानो थाना कांड संख्या 182 /25 दर्ज कराया गया।छौरादानो पुलिस के द्वारा कांड संख्या दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करते हुए मारपीट के तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि छौरादानो थानाध्यक्ष ने की है।