चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक में गांधी स्मारक समिति चुनाव के विरोध में ज्ञापन और उपवास का निर्णय//THE ROYAL NEWS
मंगलवार, जून 17, 2025
मोतिहारी:-चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की एक अहम बैठक शहर के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ गांधीवादी राय सुन्दर देव शर्मा ने की। बैठक में गांधी स्मारक समिति के हाल में हुए चुनाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। मोर्चा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में शहर के गांधीवादियों एवं गांधी संग्रहालय के पुराने सक्रिय सदस्यों की उपेक्षा की गई और संविधान की मूल भावना के विरुद्ध मनमाने ढंग से प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस चुनाव प्रक्रिया के विरोध में संबंधित उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही 21 जून को गांधी स्मारक परिसर में एक दिवसीय उपवास सत्याग्रह का आयोजन कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराया जाएगा। बैठक में शैलेंद्र कुमार शुक्ल,शशिकला,रत्नेश्वर त्रिपाठी,अनवर आलम अंसारी , प्रो. अखिलेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, अरुण यादव,अजय कुमार आजाद, हरिकिशोर सिंह, मनोज तिवारी, रंजीत कुमार गिरी ,उमेश कुमार सिंह, कौशल किशोर पाठक, लव किशोर निषाद , केशव कृष्णा, अमन कुमार राज, विजय कुमार ,बिंदेश्वर प्रसाद, देवेंद्र सिंह,मदन कुमार चौधरी, रत्नेशमनी त्रिपाठी, जितेंद्र नाथ गुप्ता ,नुरुल होदा, डॉ तफज्जुल हुसेन एवं शहर के बुद्धजीवि उपस्थित रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि गांधी जी की संस्थाओं की गरिमा को बनाए रखने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
अन्य ऐप में शेयर करें