मोतिहारी:- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हेनरी बाजार स्थित पानी टंकी के समीप नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण मेयर प्रीति कुमारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर हेनरी बाजार के कई प्रतिष्ठित व्यवसायिक गण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सार्वजनिक शौचालय निर्माण के इस प्रयास की सराहना की और मेयर को धन्यवाद ज्ञापित किया मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि व्यावसायिक क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सार्वजनिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए, जिससे नागरिकों और व्यापारियों दोनों को सुविधा मिले। यह शौचालय स्थानीय नागरिकों एवं बाजार आने-जाने वाले लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। नगर निगम मोतिहारी नागरिकों की सुविधा और शहर के सौंदर्यीकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है, और आने वाले दिनों में शहर के अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर इस प्रकार की सुविधाएं विकसित की जा रही है।