मोतिहारी:- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-22 में जारी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का मेयर प्रीति कुमारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। मेयर ने बताया कि इन विकास कार्यों के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा, साथ ही नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। नगर निगम मोतिहारी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा शहर के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। निगम के अन्य वार्डों में भी इस प्रकार के कार्यों को तेजी से कार्य प्रारंभ करा दिया गया है, ताकि शहरवासियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिल सके।