इनरवा संवाददाता/ साबिर अली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के चुनाव में नवनिर्वाचित मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य और पंचों ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में और गोपनीयता की शपथ ली मौके पर मौजूद डीसीएलआर कुमार प्रशांत और वीडियो पंकज कुमार ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई उसके बाद उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव भी कराया गया जिसमें पिंडारी पंचायत उप मुखिया के लिए प्रियंका देवी उपसरपंच के लिए हीरा महतो इनरवा पंचायत उप मुखिया आनंद कुमार मिश्रा व उप सरपंच के लिए जेनब नेसा निर्वाचित हुई जबकि सक्रौल पंचायत मुखिया के लिए आसिफ अंसारी और उप सरपंच के लिए सहदुल मंसूरी को निर्वाचन हुआ जबकि भंगहा पंचायत में उप मुखिया के लिए लालसा कुमारी और उप सरपंच पद पर बरजू महतो का निर्वाचन हुआ उप सरपंच और उप मुखिया में निर्वाचित वार्ड सदस्य व पंचों को प्रमाण पत्र भी प्रखंड विकास अधिकारी पंकज कुमार के हाथों दिया गया मौके पर जीपीएस अरुण कुमार विशु विशाल आनंद प्रधान सहायक रवि शंकर रजक कर्मी नीतीश कुमार रामबाबू पंडित गौतम कुमार मुकेश कुमार कुमार मनजीत आदि मौजूद रहे