राष्ट्रीय ख़बर, इनरवा: मानपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शराबियों को पकड़ने के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया किसी तरह मानपुर थाने के पुलिस पद अधिकारी व जवानों को आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब तक उपद्रवियों ने मानपुर थाना के वाहन पर लाठी-डंडे से शीशा तोड़कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पकड़े गए तीन पियकडो को लेकर वहां से निकली मानपुर थाना अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि संध्या के समय पुलिस अधिकारी वह जवान गश्त पर थे उसी दौरान 5 लोगों को संदिग्ध स्थिति में रोका गया जांच किया तो सभी शराब पिए हुए थे तब तक पकड़े गए शराबी पुलिस से उलझ गए किसी तरह तीन पकड़ो को गिरफ्तार किया गया जबकि दो दारूबाज भाग गए
पुलिस टीम पर किया हमला वाहन क्षतिग्रस्त तीन धराए।THE ROYAL NEWS
मंगलवार, दिसंबर 28, 2021
अन्य ऐप में शेयर करें