आकर्ष कुमार /मोतिहारी
__________
दिनांक 11 जनवरी 2021 को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिले भर मे कोरोना महामारी से सुरक्षा संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।जिले भर में 15 से 18 वर्ष के किशोर /किशोरियों को किसी एक निर्धारित तिथि को स्कूल में टीकाकरण कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया ।
टीकाकरण से वंचित जिले भर में छूटे हुए लोगों को टीकाकरण करानें हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य में वृद्धि लाने के लिए सेशन साइट बढ़ाना सुनिश्चित करें ।सभी सेशन साइट 5:00 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा ।उन्होंने कहा कि डीसीएचसी का प्रॉपर फंक्शनल होना आवश्यक है ।समय से खानपान, दवा, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।डीसीएचसी में पोर्टेबल एक्सरे मशीन की सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी ।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, डीआईओ ,डीपीएम उपस्थित थें ।