मोतिहारी
मेंटनेंस कार्य को लेकर छतौनी पीएसएस में आज से शुक्रवार तक पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा। जिससे इसे जुड़े छतौनी, मीना बाजार, हिन्दी बाजार व जानपुल फिडर में बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा।
वही कोटवा पीएसएस में मेंटनेंस कार्य को लेकर आज से शनिवार तक सुबह दस बजे से सायं चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा। जिससे दीपउ विशुनपुर, चीउटहां, कोटवा बाजार, कंठ बाजार व कृषि बाजार फिडर में आपूर्ति ठप रहेगा। वही मेंटनेंस कार्य को लेकर कल्याणपुर पीएसएस में भी तीन से आठ जनवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे इससे जुड़े गोविंदापुर, मथुरापुर, पीपरा दो, राजपुर, बाकरपुर व कल्याणपुर बाजार फिडर में सुबह दस बजे से चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने बताया कि मेंटनेंस की वजह से बिजली बाधित रहेगी।