इनरवा संवाददाता /साबिर अली
नव वर्ष के मौके पर शराब के बोतलों को नेपाल से लाकर लोगों को पिलाने के मंशा को भेड़िहरवा एसएसबी के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है।नेपाल से बाइक पर लादकर ला रहे शराब की बोतलों ए के साथ एक धंधेबाज को एसएसबी ने धर दबोचा। यह करवाई 47 वीं बटालियन भेड़िहरवा एसएसबी ने शुक्रवार के देर रात को की है। 47 वी बटालियन के भेड़िहरवा बीओपी में तैनात मेजर दानवीर सिंह चौधरी ने बताया कि पिलर संख्या 412/15 के पास एसएसबी के जवानों की टीम ड्यूटी पर थी। तभी नेपाल से एक बाइक सवार भारतीय क्षेत्र में आ रहा था। जवानों ने उसे रोकना चाहा।तो वह भागने लगा। जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं बाइक की जांच की गयी तो बाइक पर लदे बोरा में कुल 120 अदद शराब की बोतलें मिली। जिसमें ऑफिसर चॉइस 40 अदद, गोल्डन ओका 20 अदद , तारा 30 अदद और कस्तूरी 30 अदद बोतल शामिल हैं। शराब के साथ पकड़ा गया धंधेबाज साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी गूड्डू कुमार हैं।इस कारवाई में जवान रंजन कुमार ,विकास चौधरी, बाग हुसैन आदि शामिल रहे।मेजर ने बताया कि जब्त शराब, बाइक व धंधेबाज को पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर धंधेबाज गूडडू कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया है।