इनरवा संवाददाता /साबिर अली
नववर्ष को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूरी तरह से एसएसबी और पुलिस के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गयी है। साथ ही क्षेत्र में और नेपाल से आने जाने वाले वाहनों की गहनता से शुक्रवार की देर रात तक जांच किया गया। प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इनरवा, खमिहा, इनरवा बाजार, नेपाल से आने वाले रास्ते पर एसएसबी और पुलिस के जवानों ने सघन ड्यूटी करते हुये चौकस रहें।47वीं बटालियन के इनरवा में तैनात इंस्पेक्टर राज नंदन कुमार व इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर संध्या तथा शनिवार को नव वर्ष के आगमन पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया तथा नेपाल से आने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की गई। द्वय अधिकारियों ने बताया कि नए साल के आगाज पर शराब तस्करी करने वाले तथा अन्य कतिपय असमाजिक लोगों के मंसूबों पर पानी फिराने को लेकर पुलिस और एसएसबी पूरी तरह से कटिबद्ध है। किसी भी सूरत में ऐसे लोगों के मंसूबे सफल नही होंगे। वैसे लोगों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है।