इनरवा संवाददाता /साबिर अली
बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने शुक्रवार को संसद चलें गांव की ओर कार्यक्रम के तहत थारूहाट क्षेत्र के डमरापुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा डमरापुर पंचायत के तीलोज पुर भीर भीर या डमरापुर दुधौरा बिरंचि आदि गांव में डोर टू डोर जाकर सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनी कई मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत कर ऑन द स्पॉट निराकरण भी किया मौके पर प्रदीप पटेल देवेंद्र कुशवाहा लक्ष्मी प्रसाद जसवंत यादव बबलू कुशवाहा धर्मेंद्र कुशवाहा विनोद विरेंदर चतुर गुरु गुण सूरजभान शास्त्री लालजी प्रसाद आर्य पवारी महतो साहेब शाह सहित जदुई के कार्यकर्ता और साथ में ग्रामीण मौजूद रहे