11 बजे तक ई लाभार्थी कार्यालय
इनरवा संवाददाता /साबिर अली
मैनाटांड़ प्रखंड परिसर अंतर्गत पेंशन ऑनलाइन के कार्यालय में 11 बजे तक लटका रहा ताला डमरापुर पुरैनिया मरजादवा पिंडारी चौहाटा आदि जगहों से आए लोगों ने जमकर किया बवाल ई लाभार्थी के कार्यालय प्रतिदिन है 11 बजे खोले जाने से सभी लाभुकों को आक्रोश व्याप्त है अंचल कार्यालय के सभी दफ्तर समय खुल जाता है लेकिन वही ई लाभार्थी के ऑनलाइन हो रहे बिरधा पेंशन वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर की मन मौजी देखी जा रही है हरेंद्र भारती जीवित पश्चात फूलमती देवी उषा देवी फुल बच्चन देवी छोटेलाल प्रसाद इंदु फूलमती देवी राजकुमारी देवी आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि हम लोग 4 - 3 दीन से दौड़ रहे हैं पर काम नहीं हो रहा है डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार ने समय से कार्यालय नहीं खुलता है मन मौजी कार्यालय खोलने की वजह लोगों का काम नहीं हो पाता है जिसे 25 -30 किलोमीटर दूर से आए लोग नाराज वापस होकर चले जाते हैं उक्त होकर ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 11 बजे जमकर प्रदर्शन किया इस मामले में वीडियो पंकज कुमार ने बताया की लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सभी पंचायतों में डाटा एंट्री ऑपरेटर काम कर रहे हैं