इनरवा संवाददाता /साबिर अली नवनिर्वाचित सरपंचों की एक बैठक इनारवा पंचायत के सरपंच ईनेश गिरी के निवास पर हुई प्रखंड सरपंच महासंघ के कार्यकारिणी का गठन किया गया गांव के बहुत सारे लोग भी मौजूद रहे बैठक में मौजूद सभी सरपंच ने सर्व सम्मति से इनरवा सरपंच ईनेश गिरी को महासंघ का अध्यक्ष चुना गया और खुशी जाहिर किया सबों ने सरपंच नुसरत जहां संजय दिस्वा को उपाध्यक्ष रतिचंद्र देव को सचिव नैनपति देवी को उप सचिव तथा अनिल श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी चुना गया मौके पर सरपंच वीर बहादुर पासवान शेषनाथ पासवान निसार अहमद फैयाज आलम मोतिउर रहमान आदि मौजूद रहे
कोई टाइटल नहीं
शुक्रवार, दिसंबर 31, 2021
अन्य ऐप में शेयर करें