इनरवा संवाददाता /साबिर अल्ली
प्रखंड अंतर्गत सभी सोलह पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया गणों की एक बैठक मधुरी पंचायत के मुखिया सदरूल नेशा के निजी निवास पर आयोजित की गयी। इस दौरान जहां पंचायत के विकास कार्यो को लेकर विचार-विमर्श हुआ । वहीं ग्राम पंचायत के संचालन पर विस्तार से चर्चा की गयी।साथ ही निर्णय लिया गया कि पंचायत के गांवों का विकास करने के लिए हम सबों को एकजुट रहना पड़ेगा। अधिकारियों व कर्मियों से समन्वय बनाकर गांवों का विकास करने का संकल्प लिया गया
वही प्रखंड मुखिया महासंघ के कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में मौजूद सभी मुखिया ने सर्वसम्मति से मधुरी के मुखिया सदरूल नेशा को मुखिया महासंघ का अध्यक्ष चुना गया तथा उनका फूल माला से स्वागत किया गया।मौके पर उन्होंने कहा की सभी ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी।तथा पंचायत वासियों को किसी भी तरह की समस्या में न्याय मिले इसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी।वहीं उपाध्यक्ष सुखलही मुखिया पूजा कुमारी और सचिव रामपुर मुखिया मुन्ना दुअरिया को बनाया गया।मौके पर मुखिया विंदा प्रसाद,महमद नेजामुददीन, रामदेव भगत, मुन्ना दुअरिया,हमीदा पासवान, प्रतिनिधि अफरोज आलम,अनिसुल आजम उर्फ बेगू, राजेश चौहान, यशंवत कुमार,शेख नेसार,नफीस आरज़ू,राजदेव पासवान आदि मौजूद रहे।