इनरवा संवाददाता /साबिर अली
डमरापुर पंचायत का पंचायत सरकार भवन विगत 5 वर्षों में नहीं बना ।वही हैंडओवर होने के पहले ही पंचायत सरकार भवन जर्जर हो गया। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है
डमरापुर मुखिया अमरेंद्र यादव के नेतृत्व में सरपंच वीरबहादुर पासवान, वीरेंद्र पासवान, कामता यादव, रामू पासवान, बुलेट यादव राजू चौधरी आदि ने बताया कि विगत पांच साल पूर्व पंचायत सरकार भवन बनने का काम शुरू हुआ था।जो अबतक पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ। जिससे पंचायत सरकार भवन खंडहर में तब्दील हो गया। आज की स्थिति ऐसी है कि पंचायत सरकार को फिर से नया ही बनाना पड़ेगा। पंचायत सरकार पूरा जर्जर स्थिति में चला गया है। पेड़ पौधे उग आये हैं ।अब पंचायत सरकार भवन किसी काम के लायक नहीं रह गया है। मुखिया सहित ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से करोड़ों की लागत से पंचायत सरकार भवन जर्जर हो गया है । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर पंचायत भवन के निर्माण की मांग की है।