संवाददाता: साबिर अली
जेडीयू ने 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी हैै। संगठन विस्तार की रणनीति के तहत पार्टी ने हर गांव से 10-10 लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा दिये टास्क पर मैनाटाड़ प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में यह काम पंचायत अध्यक्षों के द्वारा शुरू कर दिया गया है।जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के सांगठनिक ढांचे को पूर्व से और मजबूत किया जा रहा है।
पार्टी को जन-जन से जुड़ने के लिए प्रत्येक गांव से 10-10 समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़ेंने का काम शुरू किया गया है। प्रखंड स्तर और पार्टी की निचली इकाई के साथ संवाद स्थापित करने को कहा गया। संगठन गांव तक मजबूत हो सके और इसका विस्तार हो, इसके लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बनाकर काम करने पर जोर दिया। सुखलही जदयू पंचायत अध्यक्ष अमेरिका प्रसाद के नेतृत्व में गांव-गांव घूमकर समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार, योगेन्द्र प्रसाद,संजय प्रसाद,बनारसी पटेल, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।