आकर्ष कुमार /मोतिहारी
आज जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में राधा कृष्ण भवन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ शशि शेखर चौधरी ,अपर समाहर्ता एवं अनिल कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा को टीकाकरण कर किया गया ।कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार जिले भर में दिनांक 10 जनवरी एवं 11 जनवरी 2022 को जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर बूस्टर डोज दिया जा रहा है ।जिले भर में निजी एवं सरकारी सभी हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकाॅशन डोज दिया जा रहा है ।अंतिम पंक्ति के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स जो कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके हो । वे दूसरी डोज लगने के 9 महीने बाद प्रिकॉशन डोज ले सकते हैं ।